ED के रडार में AAP विधायक अमानतुल्ला खान, कई ठिकानों पर ईडी का छापा, जामिया नगर सहित दिल्ली-NCR में सर्च ऑपरेशन

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और नेता पर आए हैं। मंगलवार को दिल्ली-NCR में ED ने AAP नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के ठिकानों पर छापा मारा। सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने अमानतुल्लाह के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी (financial misappropriation) और अनियमितताओं से जुड़े मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई थी। एफआईआर के आधार पर विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) जांच शुरू की है।

अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहते हुए 32 लोगों की भर्ती अवैध रूप से नियमों का उल्लंघन करते हुए किया। दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के तत्कालीन सीईओ ने भी इस अवैध भर्ती के खिलाफ बयान दिया था। अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया है। इसके अलावा अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) की कई संपत्तियों को किराए पर उठा दिया। अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के धन का दुरुपयोग किया है।

बतादें कि इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने सितंबर 2022 में AAP नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की थी। ACB ने सूचना के आधार पर विधायक के चार ठिकानों पर छापा भी मारे थे। जहां करीब 24 लाख रुपये कैश, दो अवैध और बिना लाइसेंस की पिस्टल बरामद हुई थीं। इसके अलावा कारतूस और गोला-बारूद भी मिला था। जिसके बाद AAP नेता अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर किया गया था।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button