रीवा में दंपति का घरेलू विवाद, गुस्से में पत्नी दो मासूम बच्चियों को नदी में फेंककर कूद गई, मां की लाश मिली, बेटियां लापता

ब्रह्मवाक्य/रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दंपति के घरेलू विवाद के चलते पूरा परिवार उजड़ गया। सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय की मानें तो राजापुर निवासी राधा देवी तिवारी पति उमाशंकर 35 वर्ष अपनी बड़ी बच्ची सृष्टि तिवारी 7 वर्ष और मुन्नू तिवारी 4 माह को लेकर टमस नदी में कूद गई है। दूसरे दिन SDERF ने राजापुर पुल से 200 मीटर दूर महिला का शव बरामद कर लिया है। वहीं दो बच्चियों की लाश नहीं मिली है। सोहागी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पूरे मामले की जांच चल रही है। ये घटना 21 सितंबर की रात 9 से 10 बजे के बीच की है।

बेटी के स्कूल की फीस को लेकर बहस बाजी
पुलिस का कहना है कि गुरुवार की रात पति उमाशंकर तिवारी घर आने में देर कर दी। ऐसे में पत्नी राधा देवी तिवारी आग बबूला हो गई। उसने कहा कि बच्ची के स्कूल फीस का आपके पास पैसा नहीं है। रोजाना विद्यालय वाले फीस मांगते है। जबकि गलत चीजों को लेकर आपके पास पैसा आ जाता है। ऐसे में आज हर हाल में फीस के पैसे चाहिए। पत्नी की जिद व पैसे की मांग से पति डांट दिया। इसी बात से पत्नी गुस्सा गई। वह दो मासूम बच्चियों को लेकर टमस नदी की ओर भागी। सीधे वह राजापुर पुल के पास पहुंची।

बीच पुल से मारी छलांग
कहा जा रहा है कि रात में महिला राजापुर पुल के बीच में खड़े होकर पहले दोनों मासूम बच्चियों को नदी में फेंक दिया। इसके बाद चप्पल उतारी। फिर खुद नदी में छलांग लगा दी। वहीं दूसरी तरफ घर वालों को लगा कि गुस्सा है। लौटकर आ जाएगी। जब काफी समय तक नहीं लाैटी तो परिजन खोजते हुए नदी की तरफ गए। पुल में चप्पल देख नदी में कूदने की आशंका जाहिर की। तुरंत सोहागी पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस टमस नदी के पुल के पास गई। घटना सही प्रतीत होने पर होमगार्ड के गोताखोर व SDERF बुलाई गई।

सुबह से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
शुक्रवार की सुबह 7 बजे सोहागी डीआरसी के 8 SDERF जवान व रीवा पुलिस कंट्रोल रूम से 10 SDERF जवान घटनास्थल पर पहुंचे है। दोपहर करीब एक बजे महिला की लाश बरामद कर ली गई है। वहीं दो मासूम बच्चियों का कहीं पता नहीं चल रहा है। आशंका है कि दोनों का वजन कम होने के कारण लाश बहकर दूर जा सकती है। राजापुर गांव में तीन लोगों की मौत से मातम पसर गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सभी की एक ही रट अगर पति व पत्नी को एक साथ गुस्सा न आती तो आज पूरा परिवार जिंदा होता।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button