रीवा लोकायुक्त की दबिश, चोरहटा सरपंच 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, पंच भी बना आरोपी, ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी

ब्रह्मवाक्य. सतना। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने सतना जिले में दबिश देकर भ्रष्टाचारी सरपंच को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ ट्रैप किया है। इस मामले में पंच को भी लोकायुक्त ने आरोपी बनाया गया है। दावा है कि 20 सितंबर की दाेपहर 12 बजे पंचायत भवन में सरपंच कार्यालय कक्ष में हुई कार्रवाई के बाद ग्रामीण भड़क गए।

सरपंच समर्थकों ने लोकायुक्त टीम को घेर लिया। विरोध किया तो पत्थरबाजी शुरू कर दी। ऐसे में लोकायुक्त पुलिस सरपंच व पंच को अमरपाटन रेस्ट हाउस की जगह रीवा लोकायुक्त कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि पीड़ित राजीव तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी निवासी 143 एमआईजी फ्रेंड्स कॉलोनी सतना के रहने वाले है। उन्होंने बीते दिनों संजीव लोचन सिंह सरपंच चोरहटा जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान जिला सतना के खिलाफ शिकातय की। कहा कि NOC के एवज में ढाई लाख मांगे है।

शिकायतकर्ता राजीव तिवारी
शिकायतकर्ता राजीव तिवारी

 

आवेदन का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। पता चला कि चोरहटा सरपंच शिकायतकर्ता से भूमि समतलीकरण करने की अनुमति देने के एवज में 2,50,000 रुपए की डिमांड की है। बिना रकम लिए काम नहीं करने दे रहा है। सरपंच लेनदेन अपने सहयोगी पंच के साथ करता था। वहीं पीड़ित को डील कर रहा था।

12 सदस्यीय टीम ने धर दबोचा
दावा है कि रिश्वत की प्रथम किस्त 50,000 रुपए लेकर पीड़ित को बुधवार की सुबह पंचायत भवन बुलाया था। वहां आरोपी सरपंच संजीव लोचन सिंह और पंंच सुरेश साकेत बैठे थे। जिनकाे पीड़ित के द्वारा इशारा मिलने पर लोकायुक्त ने रंगे हाथ ट्रेप किया है। दबिश के समय डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम मौजूद थी। ट्रेप दल में सदस्य के रूप में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह शामिल रहे है।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button