MP: पिता से की 3 करोड़ की डिमांड, नहीं देने पर 4 महीने तक बंधक बनाकर पीटा, पढ़े बेरहम बेटी की करतूत

ब्रह्मवाक्य भोपाल। भोपाल के अरेरा कालोनी में बुजुर्ग माता पिता के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। यहाँ तीन करोड़ रूपये के लिए बेटी अपने माता पिता के खून की प्यासी हो गयी। रकम न मिलने पर चार महीने तक बंधक बनाकर पीटती रही। जिन्दा रहने के लिए सिर्फ 1 रोटी देती थी। घर आने जाने वाले लोगो से मिलना जुलना बंद कर दी बीते दिन मौका मिलने पर पिता हबीबगंज थाने पहुंचे, वहां पुलिस के सामने बेरहम बेटी की करतूत सुनाई। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को मुक्त कराया, इसके बाद उपचार के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज मिलने के बाद स्वास्थ्य में सुधार है पुलिस ने मामला दर्ज कर बेटी को तलब किया है लेकिन बेटी थाने में धमकी देकर फरार हो गयी है।

अब जानिए पूरा मामला-
हबीबगंज थाने के सब इंस्पेक्टर सुदिल देशमुख ने बताया की 80 वर्षीय सीएम सक्सेना अपनी पत्नी कनक सक्सेना 76 वर्ष के साथ अरेरा कालोनी स्थित मकान में रहतें है। वे SBI बैंक से मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए है, उनके एक बेटा और बेटी थे। बेटे की मानसिक स्थित ठीक नहीं है जबकि बेटी निधि सक्सेना की शादी दंपत्ति ने धूम-धाम के साथ कर्नल से की थी। निधि सक्सेना के दो बच्चे है हल ही में निधि अपने ससुराल से लड़ाई कर पिता के घर रहने भोपाल आ गयी थी। जिसके बाद उसने अपने माता पिता के साथ ही क्रूरता पूर्ण व्यवहार करने लगी।

पिता से छीना ATM डकार ली पूरी रकम-
पिता का आरोप है की शुरुआत में ही बेटी ने ATM छीन कर धीरे-धीरे खाते से रकम हड़प ली। इसके बाद बड़ी रकम की डिमांड की नहीं देने पर मार-पीट में उतारू हो गयी। उसने अपने बड़े बेटे मेथिल सक्सेना 21 वर्ष के साथ मिलकर ऊपर के कमरे में ले जाकर बंद कर दी दोनों मिलकर सिर्फ उतना ही खाना देते थे जितने में वो दोनों जिन्दा रह सके।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button