11000 रुपए वेतन वाला सहायक समिति प्रबंधक निकला करोड़पति, ठाट देख दंग रह गई ईओडब्ल्यू की टीम

ब्रह्म वाक्य, जबलपुर. महज 11 हजार रुपए का मासिक मानदेय पाने वाला सहकारी समिति का सहायक प्रबंधक (assistant manager of co-operative society) करोड़पति निकला। ईओडब्ल्यू के छापे में घर से आधा किलो सोने व दो किलो चांदी के जेवर के साथ ही साढ़े नौ लाख रुपए बरामद हुए हैं। सहायक समिति प्रबंधक की पत्नी भाजपा की नेता हैं और पदाधिकारी भी रही हैं। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, कटनी जिले के रीठी ब्लॉक के देवरी कला निवासी सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक अनिल राय की काली कमाई की शिकायत की गई थी। जांच में पुष्टि होने पर ईओडब्ल्यू ने गुरुवार तड़के छापे की कार्रवाई की। राय परिवार के ठाट देख ईओडब्ल्यू की टीम दंग रह गई। दो मंजिला घर के बाहर 2 एसयूवी, 6 दोपाहिया और ट्रैक्टर मिला।

चना घोटाले में हुई थी एफआइआर
अनिल राय ने चना खरीदी मामले में बड़ी गड़बड़ी की थी। जांच में घोटाले की पुष्टि होने पर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। विभागीय कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक के पद से डिमोशन कर सहायक कर दिया गया था।

पत्नी है भाजपा की नेता
अनिल राय की पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेत्री हैं। वह पार्टी में सक्रिय हैं। भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर काम कर चुकी हैं। अभी राय के खाते और लॉकर की जांच होनी है।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button