पार की दरिंदगी की सारी हदें, महिला के शव के किये टुकड़े, कुकर में उबले बॉडी पार्ट्स, खून से भरी मिली बाल्टियां, जानिए पूरी घटना

ब्रह्म वाक्य मुंबई। मुंबई के मीरा रोड स्थित एक सोसाइटी में सनसनीखेज मर्डर केस सामने आया है। इस वारदात में दरिंदगी की सारी हदें पार दीं। कत्ल का आरोप महिला के लिव इन पार्टनर पर लगा है। आरोपी ने बड़ी ही बेरहमी से पेड़ काटने वाले कटर से महिला के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और फिर लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की।

इस वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब, बुधवार 7 जून की शाम मीरा रोड पर मौजूद गीता आकाश दीप सोसाइटी में पुलिस की टीम अचानक पहुंची। और सीधे उस फ्लेट पर गई जहां से बदबू बाहर आने की सूचना मिली थी। सातवीं मंजिल पर मौजूद इस फ्लैट में पहुंचते ही पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि वहां पुलिस को वही दृश्य देखने को मिला, जो उसने दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस के बारे में मीडिया में देखा और सुना था।

फ्लैट से पुलिस को एक महिला की लाश के टुकड़े मिले। जिसकी पहचान सरस्वती वैद्य के रूप में हुई। पुलिस को वहां पर खून से लथपथ तीन पेड़ काटने वाला कटर भी मिले। जिसके बाद पुलिस ने 56 साल के आरोपी मनोज साहनी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने दिल दहलाने वाला सच उजागर किया।

उसने बताया कि उसकी लिव-इन पार्टनर सरस्वती ने किसी कारण से आत्महत्या कर लिया था और जब वह घर वापस लौटा तो शव देखकर घबरा गया। उसने श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के बारे में सुना था, इसी को ध्यान में रखते हुए उसने शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की सोची।

आरोपी ने बताया कि शव को काटने के लिए पेड़ काटने वाली मशीन लाया था। वह तीन दिनों तक घर में महिला के शव के टुकड़े करता रहा। आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए थे। बदबू न आए इसलिए मिक्सर में टुकड़ों को पीसकर कुकर में उबाला और हड्डियां, मांस और खून को अलग-अलग कर दिया था। आरोपी ने शव टुकड़ों को उबालकर कुत्तों को भी खिलाए।

पुलिस के अनुसार फ्लैट के किचन के पास बाल्टियां रखी थीं, जिनमें खून भरा हुआ था। शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में कर उन बाल्टियों में खून के अंदर रखा गया था। वहीं एक कमरे में मृतक महिला के बाल रखे मिले है। कमरे में बहुत सारी पॉलीथीन भी मिलीं। साथ ही कई सारे एयर फ्रेशनर भी मिले, जिन्हें बदबू कंट्रोल करने के लिए लाया गया था। पुलिस ने शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, आगे की तफ्तीश को बढ़ाने के लिए फ्लैट नंबर 704 को सील कर दिया गया है। आरोपी के पड़ोसी ने फ्लैट से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button