इंदौर में गुंडागर्दी: मेडिकल छात्र-छात्रा को देर रात बदमाशों ने घेरा, पिटाई कर बनाए वीडियो, CM ने लिया संज्ञान

ब्रह्म वाक्य, इंदौर। होटल से खाना-खाकर निकले मेडिकल छात्र-छात्रा से बदमाशों ने जमकर मारपीट कर दी। घटना का पता चलते ही धर्म विशेष से जुड़े युवक भी छात्र को पीटने लगे। किसी तरह से दोनों खुद को बचाकर तुकोगंज, फिर राजकुमार कॉलेज पहुंचे तो बदमाश वहां भी आ गए और वीडियो बनाकर दोनों को धमकाने लगे। छात्र-छात्रा को बचाने पहुंचे अन्य युवकों पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने संज्ञान लिया और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम के निर्देश के बाद पुलिस अधिकारी जागे और जांच शुरू की। आरोपियों के खिलाफ बलवा, दंगा की धारा में केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार देर रात छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एक निजी होटल के पास की है। मेडिकल का छात्र भावेश सुनहरे साथ पढ़ने वाली नसरीन सुल्ताना के साथ एक निजी होटल में खाना खाने गए थे। जैसे ही दोनों खाना खाकर लौट रहे थे, तो ग्वालटोली में उन्हें 20 से 30 मुस्लिम युवकों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। उनसे बचकर दोनों धेनु मार्केट आए और वहां से बाल विनय मंदिर स्कूल की ओर भागे। यहां भी बदमाश उनके पीछे आए तो वह ब्रिज की ओर गए।

इस दौरान उन्हें बचाने के लिए कुछ लोग आए तो उन पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान यश जोशी व अन्य को चाकू लगे। हालांकि इन लोगों ने भावेश को बचाकर भगा दिया। पुलिस ने शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शोएब पिता मो. लतीफ निवासी उषागंज छावनी और उसके साथियों शावेज लाला, मुजम्मील, आमीन लाला, सैफ और अरबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button