2000 के नोट पर लगी पाबंदी लगते ही जयपुर में सचिवालय के बेसमेंट में मिले 2.31 करोड़ रुपये और 1 किलो सोना, जानिए क्या है मामला

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। शुक्रवार को जैसे ही 2000 रुपये के नोटों पर पाबंदी (ban on 2000 rupee notes) की खबर आई, देर शाम राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में दो करोड़ से अधिक नकदी की बरामदगी हुई। खास बात यह है कि जो नकदी बरामद हुआ है उसमें 2 हजार और 500 के ही नोट हैं। इस बात की जानकारी खुद राजस्थान की मुख्यसचिव, पुलिस निदेशक और पुलिस कमिश्नर ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताई है।

इतनी बड़ी तादाद में नोटों की खेप के बरामद होने से कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा है कि इसकी जांच चल रही है। तहकीकात पूरी होने के बाद ही खुलाश हो पायेगा। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को भी ये सारे बातें बता दी गई हैं।

2 करोड़ कैश और 1 किलो सोना बरामद
पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने देर शाम हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि योजना भवन में IT डिपार्टमेंट के बेसमेंट में रखी 2 अलमारी को खोलने का प्रयास किया गया। जिसमें लेपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस मिला। जिसमे करेंसी नोट थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार रुपये की रकम बरामद हुई है। इसके अलावा 1 किलो सोने के बिस्कुट भी मिले हैं। बरामद की गई इतने बड़ी रकम में 500 और 2000 के नोट हैं। इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। बतादें कि यह अलमारी लंबे समय से बंद थी जिसे शुक्रवार को खोला गया है। लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाले सूटकेस से ये रकम बरामद हुई है.

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button