न आइआइटी, न आइआइएम, फिर भी राशि को मिला 85 लाख का पैकेज, 3 साल पहले मिला था 1 करोड़ का ऑफर, जानिए क्यों?

ब्रह्मवाक्य, रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली राशि बग्गा न आइआइटी से है और न ही आइआइएम से, फिर भी उन्हें सालाना 85 लाख का जॉब ऑफर हुआ है। वह इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (IIIT-NR) की छात्रा है। कुछ दिन पहले भी राशि को एक अन्य कंपनी का ऑफर मिला था। जिस कंपनी ने राशि को 85 लाख का ऑफर दिया है, उसने पिछले साल आइआइआइटी-एनआर के छात्र चिंकी कारडा को 57 लाख का पैकेज दिया था।

राशि मूल रूप से बिलासपुर की है। उसके पिता शरणजीत बग्गा टीचर हैं, मां मनीषा हाउस वाइफ हैं। राशि को इंजीनियरिंग की प्रेरणा भाइयों से मिली। वह पढ़ने में तेज थी। इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर से ही उसने इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी। राशि अपनी सफलता में पिता की भूमिका को अहम मानती हैं।

इस साल राशि के अलावा उनके क्लासमेट योगेश को 57 लाख रुपए के पैकेज का ऑफर मिला है। तीन साल पहले आइआइआइटी-एनआर के रवि कुशवाहा को अमरीकी कंपनी ने एक करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया गया था। हालांकि कोरोना के कारण वह ऑफर स्वीकार नहीं कर पाए। आइआइआइटी-एनआर का यह पांचवा साल है। अब तक इसके ग्रेजुएट बैच का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button