बाला की खूबसूरत और गजब टैलेंटेड पांच साल पहले लापता एंकर की गुमशुदगी का राज खोलने पुलिस लेगी 3D स्कैनर का सहारा

ब्रह्म वाक्य, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पांच साल पहले लापता एंकर की गुमशुदगी का राज खोलने पुलिस 3D स्कैनर का सहारा लेगी। पुलिस को एंकर की हत्या कर शव को दर्री-कोरबा मार्ग में दफन किये जाने की जानकारी मिली है। जिसके बाद पुलिस ने सच्चाई को उजागर पूरी ताकत लगा दी है। बता दें कि कोरबा के उपनगर कुसमुंडा की रहने वाली 18 साल की ये एंकर सलमा सुल्ताना सामान्य परिवार से थी। वो बला की खूबसूरत होने के साथ ही बेहद टैलेंटेड थी। महज 10वीं की पढ़ाई के बाद सलमा 2016 में टीवी स्क्रीन पर आई और अपने टैलेंट के बूते कम ही समय में अपनी पहचान बना ली। उसने एंकरिंग के साथ ही रिपोर्टिंग, स्टेज शो और अन्य कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। उसने बड़े टीवी चैनल में एंकर बनने और सुनहरे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने के सपने संजो रखे थे।

क्या हुआ था पांच साल पहले?
अक्टूबर 2018 में एक दिन वह काम के लिए कुसमुंडा से कोरबा के लिए निकली। लेकिन, लौटकर घर नहीं पहुंची। घरवालों ने अपने स्तर पर उसकी काफी दिनों तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। करीब दो महीने बाद जनवरी 2019 में परिजनों ने कुसमुंडा पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जब एंकर के लापता होने की खबर फैली तो कई तरह की अफवाहें भी उड़ीं। कभी उसके मुंबई चले जाने की चर्चा सुनी गई, तो कभी अफेयर की बात उड़ाई गई। वहीँ दूसरी और पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर खानापूर्ति कर ली। उसकी तलाश में कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

अब मिला हत्या का इनपुट
बताया जा रहा है कि, 5 साल बाद अब विभाग को सलमा की हत्या का इनपुट मिला है। एक महीने पहले दर्री के सिटी एसपी रॉबिन्सन गुड़िया ( IPS) ने जिले के कुसमुंडा थाना के लंबित मामलों की समीक्षा की इसी दौरान उसकी फाइल देखी, जिसमें जांच का अभाव पाया। जिसके बाद उन्होंने नए सिरे से छानबीन शुरू की। एक-एक कर सलमा से जुड़े लोगों से पूछताछ करने पर कई तथ्यों का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि सलमा ने कोरबा के एक बैंक से लोन ले रखा था, जिसका भुगतान 2018 तक कोरबा का एक युवक कर रहा था। लेकिन, 2019 से उसने लोन का भुगतान बंद कर दिया। जांच में पुलिस को इनपुट मिला कि पांच साल पहले सलमा की हत्या कर उसके शव को कोरबा-दर्री मार्ग पर दफन कर दिया गया था। शव दफनाने के संभावित स्थान पर जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी हटाने का काम शुरू कराया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

भौगोलिक संरचना पूरी तरह बदल गई
दरअसल, इन पांच वर्षों में यहां की भौगोलिक संरचना पूरी तरह बदल गई है। पुलिस ने अब डेडबॉडी रिकवरी के लिए 3D स्कैनर तकनीकी का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने बताया है कि भू- विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र रायपुर को 3D स्कैनर उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है। बतादें कि इसके जरिए जमीन के अंदर दफन शव की तलाश में आसानी होगी। इस दरम्यान, पुलिस मामले के संदेही युवक की भी तलाश कर रही है, जो प्रारंभिक पूछताछ के बाद अंडरग्राउंड हो गया है।

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button