उम्मीदों पर फिरा पानी, प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में शुरू नहीं हो पाएगा मुफ्त इलाज

ब्रह्म वाक्य, रायपुर। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में एक जून यानी से मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू नहीं होगी। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की घोषणा के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने कोई तैयारी नहीं की है। स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद प्रदेशभर के लोग मुफ्त इलाज की सुविधा इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पानी फिर गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बजट में इसका प्रावधान ही नहीं किया गया है। इसलिए मुफ्त इलाज की कोई तैयारी नहीं की गई है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी बड़े अधिकारी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। अधिकारियों की टीम 31 मई को लौटेगी। वहीं स्वास्थ्य मंत्री 10-12 दिन बाद वापस आएंगे।

6000 से अधिक अस्पताल
प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर करीब 6 हजार 165 अस्पताल हैं, जिनमें 10 मेडिकल कॉलेज, 26 जिला अस्पताल, 19 सिविल अस्पताल, 169 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 785 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 5186 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने ये कहा था विधानसभा में
स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में आगामी एक जून से मुफ्त इलाज व्यवस्था चालू हो जाएगी। मरीजों को इलाज, जांच एवं दवाओं के लिए एक रुपया भी नहीं देना होगा। ओपीडी, आईपीडी, दवा एवं सभी तरह की डायग्नोस्टिक सेवाएं नि: शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button