Apple ने सरप्राइज देते हुए की एक स्पेशल इवेंट की घोषणा, ये मॉडल्स हो सकते हैं लांच

ब्रह्मवाक्य, बिज़नेस। लोगों को सरप्राइज देते हुए Apple ने एक स्पेशल इवेंट की घोषणा की है। Apple ने इस स्पेशल इवेंट के लिए ऑफिशियल मीडिया इनवाइट भेजा गया है। Apple ने इस इवेंट के लिए टैगलाइन Scary Fast रखा है। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा। Apple ने इस इवेंट का आयोजन 31 अक्टूबर को किया है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com पर की जाएगी। Apple के मुताबिक यह इवेंट 30 अक्टूबर को 5PM PT यानी करीब 5:30AM (IST) को होगा। जो कि भारत में 31 अक्टूबर होगा। Apple आमतौर पर अपने प्रोडक्ट्स मॉर्निंग में लॉन्च करती है, जो भारत में लेट नाइट होता है।

Apple ने अपने वीकली न्यूजलेटर में कहा था कि ऑनलाइन और रिटेल स्टोर दोनों ही स्थानों पर iMac और MacBook Pros की आपूर्ति कम है। जिसे देखते हुए जल्द ही नए मॉडल्स लॉन्च किये जा सकते हैं। 2021 में Apple ने 24-इंच iMac लॉन्च किया गया था। इसे दो साल हो चुके हैं, ऐसे में कंपनी iMac का अपग्रेड ला सकती है। Scary Fast टैगलाइन में भी नए प्रोसेसर लांच करने का भी हिंट करता है। इस इवेंट में Apple अपने M3 प्रोसेसर को भी लांच कर सकती है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button