X यानी Twitter का इस्तेमाल करने के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे, एलन मस्क का नया प्लान

ब्रह्मवाक्य, बिज़नेस। पिछले साल अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (American billionaire Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (microblogging platform) Twitter को खरीद लिया था। जिसके बाद से इसमें इसमें कई बदलाव किए हैं। अब तो इसका नाम और लोगो भी बदल चुका है। अब इसे X नाम से जाना जाता है। कंपनी ने इसमें एक बड़ा बदलाव किया है। इस प्लेटफॉर्म को उपयोग करने के लिए अब यूजर्स को भुगतान करना पड़ेगा। फ़िलहाल इसकी शुरुआत दो देशों से की गई है। इसके पीछे X के मालिक मस्क का मानना है कि ऐसा करने से बॉट अकाउंट्स पर रोक लगेगी।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया सर्विस X उपयोग करने वाले नए यूजर्स को न्यू जीलैंड और फिलिपीन्स (New Zealand and Philippines) में हर साल 1 डॉलर यानी करीब 83 रुपये का भुगतान करना होगा। X के मुताबिक यह सब्सक्रिप्शन कंपनी के ‘Not a Bot’ प्रोग्राम का पार्ट है। भुगतान कर के यूजर्स यह साबित कर सकेंगे कि वे बॉट अकाउंट नहीं हैं। इसके साथ ही इन देशों में नए यूजर्स को अपने अकाउंट को फोन नंबर के साथ वेरिफाइ करना अनिवार्य होगा।

कंपनी द्वारा बताया गया है कि यदि नए यूजर्स सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं और भुगतान नहीं करते हैं तो वे अपने अकाउंट से केवल ‘रीड ओनली’ ऐक्शंस ले पाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि वो केवल पोस्ट या वीडियोज देख सकेंगे उनपर प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button