विमान जैसी व्यवस्था वाली हाईटेक रैपिड रेल की सामने आई पहली तस्वीरें, पीएम मोदी 20 को करेंगे शुभारंभ

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। विमान जैसी व्यवस्था वाली हाईटेक रैपिड रेल (Hitech Rapid Rail) की सौगात जल्दी ही यात्रियों को मिलाने वाली है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (RRTS) के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 20 अक्टूबर को करेंगे। इसके बाद अगले दिन इस ट्रेन में आम लोग सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन में लोगों को विमान जैसी सुविधा मिलेगी। ये सीटें बेहद आरामदायक और रिक्लाइनिंग (आगे-पीछे) होंगी। बड़ी-बड़ी खिड़कियों वाले हाई-टेक कोचों में डिजिटल स्क्रीन भी होगी जो यात्रियों को उनके रुट और ट्रेन की हर जानकारी देगी।

आरआरटीएस की हर रेक में छह कोच, एक प्रीमियम और पांच स्टैंडर्ड होंगे। प्रीमियम कोचों पर सफर करने के लिए अधिक किराया चुकाना होगा। जबकि स्टैंडर्ड कोचों में से एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। आरआरटीएस में 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी महिलाएं होंगी। स्थानीय निवासियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए दिल्ली और मेरठ के बीच रहने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रीमियम टिकट धारकों के लिए रेलवे स्टेशनों पर एक वेटिंग लाउंज भी होगा। बतादें कि आम यात्रियों के लिए पहली आरआरटीएस ट्रेन शनिवार को चलेगी

जानकारी के मुताबिक सामान्य रेलवे प्रणाली और मेट्रो नेटवर्क दोनों से ही आरआरटीएस अलग है। क्योंकि यह भारत की पहली ऐसी रेलवे प्रणाली होगी जिसकी अधिकतम परिचालन गति (operating speed) 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसकी औसत गति 100 किमी प्रति घंटा होगी।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button