Tata की नई टाटा हैरियर 2023 हुई लॉन्च, जानिए विभिन्न वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स

ब्रह्मवाक्य, बिजनेस। Tata की नई कार टाटा हैरियर 2023 (Tata Harrier 2023) लॉन्च हो गई है। नई हैरियर मैनुअल की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू है, जो कि 24.49 लाख रुपये तक है। जबकि कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट और डार्क एडिशन की बात करें तो इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर हैरियर बाजार में जीप कम्पास और एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से मुकबला करेगी।

टाटा हैरियर के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो Smart MT: 15.49 लाख रुपये, Pure MT: 16.99 लाख रुपये, Pure+ MT (Sunroof Opt): 18.69 लाख रुपये, Adventure MT: 20.19 लाख रुपये, Adventure+ MT (ADAS Opt): 21.69 लाख रुपये, Fearless MT: 22.99 लाख रुपये, Fearless+ MT: 24.49 लाख रुपये

टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट में 2.0L टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से ही लगाया गया है। टर्बो डीजल इंजन 170PS पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। ग्राहकों के लिए इस पर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। बतादें कि ऑटोमेटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (Paddle Shifters and Electronic Parking Brake) भी मिलता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि अपडेटेड हैरियर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (manual and automatic gearbox) के साथ क्रमशः 16.08kmpl और 14.60kmpl का माइलेज देती है।

नई टाटा हैरियर 2023 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों में ही बदलाव किया गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध है। नई टाटा हैरियर 2023 में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसपर टाटा का लोगो है। इसमें दो टॉगल के साथ नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, जो टच-बेस्ड है। इसके अलावा भी कई फीचर्स दिए गए हैं।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button