Ujjwala Yojana: उज्ज्वला लाभार्थियों पर फिर मेहरबान हुई मोदी सरकार, LPG सिलेंडर में बढ़ाई गई और सब्सिडी, जानिए कितना हुआ दाम?

ब्रह्मवाक्य, नई दिल्ली। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना (Subsidy On LPG Cylinder) के लाभार्थियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। उज्ज्वला के लाभार्थियों को मिलाने वाली सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की गई है।

बुधवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक यह फैसले लिया गया। अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्ज्वला के हितग्राहियों को पहले ही प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही थी, जिसे केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है।

उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलिंडर के दाम को केंद्र सरकार ने 100 रुपए और कम किया है। इसके पहले सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी। अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 300 (Subsidy On LPG Cylinder) की जा रही है। पिछले ऐलान के बाद उज्ज्वला के हितग्राहियों को मिलने वाले सिलेंडर की कीमत 1100 से घटकर 900 रुपये हो गई थी। अब जब उज्जवला के लाभार्थी को 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, ऐसे में प्रति सिलेंडर 600 रुपये दाम हो गया है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button