पैसों से संबंधित कुछ नियमों में 1 अक्टूबर से होने वाले हैं बदलाव, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। पैसो से संबंधित कुछ नियमों में 1 अक्टूबर से बदलाव होने वाला है, जिसका प्रभाव आपकी जेब पर पड़ेगा। अक्टूबर से टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) नियम, बैकों की स्पेशल एफडी, डेबिट कार्ड को लेकर कई बदलाव हो रहे हैं।

  • यदि आप विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं या फिर पढ़ने के लिए तो आपको जान लेना चाहिए कि, 1 अक्टूबर, 2023 से RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत के तहत टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) की नई दरें लागू होंगी। सरल शब्दों में कहें तो 1 अक्टूबर से विदेश यात्रा, विदेशी शेयरों और म्यूचुअल फंड्स में निवेश पर नए नियम लागू होंगे। हालांकि, इसका असर एक सीमा से ज्यादा खर्च पर होगा।
  • अक्टूबर महीने से ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक तय कर सकेंगे कि उन्हें कौन सा कार्ड लेना है। रुपे कार्ड (RuPay Card), वीजा (Visa) या फिर मास्टर कार्ड (Master Card), आरबीआई ने यह प्रस्ताव किया है कि ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प देना चाहिए।
  • एसबीआई के वीकेयर स्कीम 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी, इसलिए वरिष्ठ नागरिक अब 1 अक्टूबर इस स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे।
  • यदि आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर ज्यादा लाभ पाना चाहते हैं तो, बतादें कि आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने ज्यादा रिटर्न देने वाली अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत महोत्सव एफडी में निवेश करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब इस स्कीम के तहत 31 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं। वहीँ पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी ज्यादा ब्याज दर देने वाली स्पेशल एफडी स्कीम की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
  • यदि आपकी एलआईसी (LIC) की पॉलिसी लैप्स हो गई है, तो भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस पॉलिसी को पुनः चालू करने का मौका अपने ग्राहकों को दे रहा है। इसके लिए स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन (LIC Special Revival Campaign) शुरू की है। 1 सितंबर से 31 अक्‍टूबर, 2023 तक यह स्कीम चलेगी।
  • मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डीमैट अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख को 30 सितंबर से बढ़ा कर 31 दिसंबर तक कर दिया है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button