कभी स्टेटस सिंबल हुआ करती थी ये गाड़ी, डिलीवरी के लिए करते थे 2 से 3 साल का इंतजार, अब ढूंढे नहीं मिल रहे खरीदार

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। एक वक्त था सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी स्कूटर थी। टू व्हीलर और फोर व्हीलर स्कूटर के आगे मार्केट में कोई नहीं टिकता था। ऑटोमोबाइल के बाजार में पूरी तरह से स्कूटर का कब्जा था। बेहतरीन 150 सीसी इंजन और 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस वाले स्कूटर को रखना स्टेटस सिंबल हुआ करता था। बजाज कंपनी का ये स्कूटर काफी समय तक हर घर की शान बना रहा।

‘बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर’ टैग लाइन के साथ इस स्कूटर ने बुलंदियों को छू लिया। इसकी सफलता का आलम यह स्कूटर की डिलीवरी के लिए लोग 2 से 3 साल का इंतजार करते थे। लेकिन अब इस स्कूटर को पूरी तरह से आधुनिक करने के बाद भी भी कंपनी को इसके लिए ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।

दरअसल बात कर रहे हैं बजाज के चेतक स्कूटर की। जो 80 और 90 के दशक में लगभग हर घर में देखने को मिल जाती थी और जिनके पास नहीं थी वो इसे खरीदने की ख्वाहिश रखता था। फिर एक ऐसा भी दौर आया जब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के आने पर इस स्कूटर की सेल्स कम हो गई। जिसके चलते कंपनी ने इसे बंद कर दिया। अब एक बार फिर से कंपनी ने इसमें कई बदलाव कर फिर से बाज़ार में उतारा है। इस बार बजाज कंपनी ने चेतक स्कूटर में कंबशन इंजन की जगह पर इलेक्ट्रिक मोटर (electric motor) देते हुए इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) के रूप में पेश किया गया। लेकिन अब इसका क्रेज नहीं चल रहा।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button