Family Plans: एक रिचार्ज से पूरे परिवार के फोन को रखें एक्टिव, डेटा और कॉलिंग के साथ मिल रही अन्य सुविधाएं

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। वैसे तो टेलीकॉम कंपनियों (Telecom companies) के पोर्टफोलियो (portfolio) में कई रिचार्ज प्लान्स का उपलब्ध होते हैं। टेलीकॉम कंपनियों (Telecom companies) अपने उपभोक्ताओं को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स देती हैं। लेकिन एयरटेल के पोर्टफोलियो (Airtel’s portfolio) में कुछ प्लान्स बेहद खास हैं। इसमें एक ऐसा रिचार्ज फैमिली प्लान है, जिससे पूरे परिवार के फोन को एक्टिव रख सकता है। इसमें कॉलिंग और डेटा के साथ ही और भी दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं। आइये जानते हैं विस्तार से –

आमतौर पर सभी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom companies) के पोर्टफोलियो में प्लान्स लगभग एक जैसे होते हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Jio, Airtel and Vodafone Idea) तीनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर (telecom operator) फैमिली प्लान्स (family plans) ऑफर करते हैं। ये खास तरह के प्लान होते हैं, जिसमें यूजर्स पूरे परिवार का फोन कनेक्शन एक्टिव रख सकते हैं।

Airtel के फैमिली पोस्टपेड प्लान्स (Family Postpaid Plans) की बात करें तो, इसमें इस प्लान्स की शुरुआत 599 रुपये से हो जाती है और अधिकतम 1499 रुपये तक जाती है। 599 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) की सुविधा को सभी फैमली मेंबर्स यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को 105GB डेटा मिलता है, जिसमें से 75GB प्राइमरी यूजर को जबकि 30GB डेटा सेकेंडरी यूजर यूज कर सकते हैं। इस प्लान में 200GB तक डेटा रोलओवर सर्विस के साथ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में डेली 100 SMS और Amazon Prime मेंबरशिप भी 6 महीनों के लिए मिलती है इसके साथ ही Disney+ Hotstar mobile का सब्सक्रिप्शन भी 1 साल के लिए मिलता है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button