ये है दुनिया की सबसे छोटी कार! बैठने के लिए है सिर्फ दो की जगह, जबरदस्त तरीके से किया गया है डिजाइन

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। भारत में क्रिएटर्स की कमी नहीं है, दुनियाभर में भारतीय अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते हैं। भारतीय लगभग हर फील्ड में अपनी क्रिएटिविटी का जलवा दिखाते रहते हैं। ऑटोमोबाइल का क्षेत्र भी इससे अछूती नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें टाटा की इंडिका कार का जबरदस्त मोडिफाइड देखने को मिला है। जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जायेगा। वीडियो में टाटा इंडिका वी2 (Tata Indica V2) छोटी सी कार नजर आ रही है। जिसे देखकर लगता है कि यह दुनिया की सबसे छोटी कार होगी।

इस कार में बंपर्स को बदला नहीं गया है, बल्कि उसमे कुछ मरम्मत की है. इस अनोखी कार के लिए कस्टम फैब्रिकेटेड रियर स्पॉइलर (custom fabricated rear spoiler) और रूफ रेल्स का उपयोग किया गया है। इस कार को ड्यूल टोन कलर स्कीम (dual tone color scheme) के साथ तैयार किया गया है। कार का ऊपरी हिस्सा सिल्वर और नीचे का ब्लैक मैट फिनिश (black matte finish) के साथ मोडिफाई किया गया है। मोडिफिकेशन करने के बाद इस कार की लंबाई 8 फीट है जो साधारण स्टैंडर्ड इंडिका कार से करीब 3.5 फीट छोटी है।

इस कर का इंटीरियर भी काफी शानदार है। कार में उपयोग की गई दोनों हेडलाइट्स बिल्कुल नई हैं। कर में नए व्हील कवर जोड़े गए हैं। इसके डोर भी कस्टम मेड है। इस मोडिफाइडकार में सिल्वर और ब्लैक कलर के डैशबोर्ड (dashboard) का उपयोग किया गया है और साथ ही इसमें लेदर सीट्स लगाई गई है।

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button