दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी दुबई के शेख के पास, इसके आगे दिग्गज कारें भी लगाती हैं बौनी, वायरल हुआ वीडियो

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। एक ऐसी एसयूवी जो सड़क पर उतरे तो बड़ी-बड़ी करें भी बौनी नज़र आने लगें। सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन सच है। इन दिनों दुबई के एक अरबपति शेख का वीडियो कुछ इसी तरह से तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि शेख हमाद (Sheikh Hamad) की यह एसयूवी हमर रेग्युलर मॉडल से कहीं ज्यादा बड़ी है। इस विशाल एसयूवी के मालिक इस शेख का पूरा नाम शेख हमाद बिन हमदान अल नाहयान (Sheikh Hamad bin Hamdan Al Nahyan) है और इन्हें ‘रेनबो शेख ऑफ दुबई’ (Rainbow Sheikh of Dubai) के नाम से भी जाना जाता है। हमाद ऑटोमोबाइल (automobile) के काफी शौकीन हैं।

शेख हमाद (Sheikh Hamad) अपनी अमीरी के अलावा अपने कारों के जबरदस्त कलेक्शन (great collection of cars) के लिए भी जाने जाते हैं। शेख हमाद (Sheikh Hamad) ने अपनी असीम दौलत का एक बड़ा भाग अपनी कारों पर खर्च किया है। इसी कार कलेक्शन (car collection) का हिस्सा Hummer H1 भी है जो कि रेग्युलर वर्जन (regular version) से काफी बड़ी है। इस ओवरसाइज्ड हमर एच1 (oversized hummer h1) का साइज नॉर्मल मॉडल से 3 गुना ज्यादा बड़ा है। इसके सामने स्टैंडर्ड वर्जन (standard version) बौना नजर आता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके नॉर्मल साइज से तीन गुना ज्यादा बड़ा होने की वजह से इसे Hummer H1 3X नाम दिया गया है। यह एसयूवी 46 फीट लंबी, 21.6 फीट ऊंची और 19 फीट चौड़ी है। इस एसयूवी को विशेषतौर पर शेख हमाद (Sheikh Hamad) के लिए तैयार किया गया है। बतादें कि शेख हमाद शेख हमाद (Sheikh Hamad) अमीरात की एक रॉयल फैमिली (royal family) के सदस्य हैं, जिनकी नेट वर्थ 20 बिलियन डॉलर है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button