Maruti Suzuki की ये गाड़ियां बाजार में आते ही छा गईं, बंपर बुकिंग के चलते 10 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (car manufacturer) मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी चार नई गाड़ियों को बाजार में उतारा है। जिन्हे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इन चारों की गाड़ियों की लॉन्चिंग से पहले ही बंपर बुकिंग हो रही है। जिसके चलते इन गाड़ियों का वेटिंग पीरियड तेजी से बढ़ रहा है। कुछ गाड़ियों का वेटिंग पीरियड तो 10 महीने तक पहुंच गया है। यानि आप यदि आज गाड़ी की बुकिंग करवाते हैं तो इसकी डिलीवरी में 10 महीने बाद होगी।

मारुति सुजुकी की जिन चार नई गाड़ियों की बात कर रहे हैं उनमें इनविक्टो, फ्रॉन्‍क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी शामिल हैं। आइये जानते हैं इन गाड़ियों पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है। मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) को 6200 बुकिंग मिल चुकी है। इनविक्टो (Invicto) की डिलीवरी के लिए 40 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। मारुति सुजुकी फॉन्‍क्स (Maruti Suzuki Phoenix) की डिलीवरी के लिए 10 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीँ जिम्नी के लिए 24 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के लिए 20 सप्ताह की वेटिंग चल रही है। हालांकि इनकी वेटिंग पीरियड में कुछ बदलाव भी हो सकता है। फिलहाल की स्थितियों में गाड़ी की डिलीवरी में कम से कम इतना तो इंतजार करना पड़ेगा।

मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) फिलहाल कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी है। इनविक्टो (Invicto) की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये है। जबकि इसका टॉप वेरिएंट 24.79 लाख रुपये का है। मारुति सुजुकी फॉन्‍क्स (Maruti Suzuki Phoenix) की बात करें तो इसकी कीमत 7.46 लाख से 13.13 लाख रुपये तक है। ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) की कीमत 10.70 लाख से 19.79 लाख रुपये तक है। जबकि मारुति की पहली हार्ड कोर ऑफरोडर जिम्नी (Hard Core Offroader Jimny) की कीमत 12.74 लाख से 15.05 लाख रुपये के बीच है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button