MP बेस्ड कंपनी ने लॉन्च की किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर! Ola से भी कम दाम पर मिल रहे लाजवाब फीचर्स और रेंज

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हाल ही में मध्य प्रदेश बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता (Electric Two-Wheeler Manufacturers) एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स (Enigma Automobiles) ने देश में अपनी नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) Enigma Ambier N8 को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) को शहरी मोबिलिटी (urban mobility) को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। कॉलेज या ऑफिस जाने वाले के लिए ये अच्छा विकल्प है।

जानकारी के मुताबिक यह एक हाई स्पीड स्कूटर (high speed scooter) है और इसकी टॉप-रेंज 45-50 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसके चलते इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) की जरूरत होगी। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स-शौरूम) रखी है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्कूटर खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर स्कूटर को बुक किया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की सबसे बड़ी विशेषता है इसकी कम कीमत और अधिक रेंज। कंपनी की मने तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। अगर ओला एस1 प्रो की बात करें तो उसकी कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, और एक बार फुल चार्जिंग पर इसकी रेंज केवल 181 किलोमीटर है। इस तरह से कम कीमत के साथ ही Enigma Ambier N8 रेंज भी अधिक देती है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button