इलेक्ट्रिक व्हीकल उपयोग करने पर सरकार दे रही बड़ा तोहफा, स्कूटर वालों को 5 हजार और कार ओनर्स को देगी 1 लाख!

ब्रह्मवाक्य, डेस्क। यदि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) उपयोग करते हैं तो यूपी सरकार (UP government) बड़ा तोहफा देने जा रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद को प्रोत्साहन (Promotion of electric vehicle purchase) देने की अपनी मुहिम में यूपी सरकार एक और कदम आगे बढ़ाते हुए ईवी सब्सिडी पोर्टल (EV Subsidy Portal) की शुरुआत कर दी है। upevsubsidy.in के नाम से शुरू हुए ईवी सब्सिडी पोर्टल (EV Subsidy Portal) पर अब 14 अक्टूबर 2022 के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) खरीदने वाले उपभोक्ता अब सब्सिडी ले सकते हैं। यूपी सरकार (UP government) ने ग्राहक को सब्सिडी का फायदा पहुंचाने के लिए प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया है। इसके लिए केवल 4 लेवल पर वैरिफिकेशन (verification) के बाद आपके खाते में ऑनलाइन ही ट्रांसफर (online transfer) कर दी जाएगी।

ऐसे करना होगा वैरिफिकेशन
सबसे पहले डीलर की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) की खरीद संबंधी जानकारी दी जाएगी। जैसे कि कौन सा इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) किस तारीख को लिया गया, उसकी कीमत क्या थी, बैटरी साइज क्या है, सहित मैन्युफैक्चरिंग डीटेल आदि जानकारी। इसके पश्चात इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) के रजिस्ट्रेशन (registration) संबंधी पूरी जानकारी EV Subsidy Portal में फीड करनी होगी। तीसरा स्टेप डिपार्टमेंटल वेरिफिकेशन (departmental verification) का होगा। जिसमें आपके द्वारा दी गई जानकारियों का ऑनलाइन सत्यापन (online verification) किया जाएगा। चौथे और अंतिम स्टेप में टीआई की ओर से इसका फाइनल वेरिफिकेशन (final verification) कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

EV Subsidy Portal का सबसे बड़ा फायदा होगा कि सब्सिडी की राशि के लिए ग्राहक को इंतजार नहीं करना पड़ता। फाइनल वेरिफिकेशन (final verification) का काम पूरा होने के बाद केवल तीन वर्किंक डेज (working days) में सब्सिडी की राशि बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर (online transfer) कर दी जाएगी।

यूपी सरकार (UP government) की ओर से शुरूआती 2 लाख टू व्हीलर्स पर 5 हजार रुपये की सब्सिडी देगी। इसी तरह से शुरूआती 25 हजार इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर पर यूपी सरकार (UP government) 1 लाख रुपये तक सब्सिडी देगी

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button