Indian army को भा गई Toyota की ये जबरदस्त गाड़ी, पहाड़ हो या नदी हर जगह है दमदार, फ्लीट में शामिल

ब्रह्मवाक्य डेस्क। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने इंडियन आर्मी (Indian army) को अपने Hilux pick-up truck का पहला बैच डिलिवर कर दिया है। इस ट्रक को भारतीय आर्मी में शामिल करने से पहले कई टेस्ट का सामना करना पड़ा। Indian army के नॉर्दन कमांड की टेक्निकल एवैलुएशन कमेटी (Technical Evaluation Committee of Northern Command) ने टेस्टिंग की प्रक्रिया को पूरा किया था। बतादें कि यह वाहन 13,000 फीट पर कठिन रास्तों और 0 डिग्री तापमान में टेस्ट की गई है।

बतादें कि Indian army के जत्थे में मारुति जिप्सी (Maruti Gypsy), महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), टाटा सफारी स्टॉर्म (Tata Safari Storme GS800) और Tata Xenon पिक-अप ट्रक पहले से ही शामिल हो चुके हैं। अब Toyota Hilux pick-up truck भी अब भारतीय सेना का हिस्सा बन गया है। इस ट्रक को इसकी ऑफ रोड क्षमताओं के कारण इंडियन आर्मी फ्लीट में शामिल किया गया है।

इंडियन आर्मी ने एक बयान में कहा है कि ‘हमें Toyota Hilux pick-up truck का पहला बैच रिसीव करके खुशी हुई है, जो इंडियन आर्मी की जरूरतों को पूरा करता है। हम Toyota Hilux pick-up truck को कस्टमाइज करने के लिए टीकेएम के सपोर्ट की सराहना करते हैं, जो अपनी मजबूती और हर परिस्थितियों में बढ़िया प्रदर्शन के साथ ही हमारे कड़े परीक्षणों से गुजर रहा है’

 

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button