Microsoft ने बड़े स्तर पर की कर्मचारियों की छटनी, सेल्स और कस्टमर सर्विस से निकाले हजारों Employee

ब्रह्मवाक्य, टेक डेस्क। दुनिया की बड़ी टेक कंपनी में से एक Microsoft ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को बहार का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने अपने अधिकतर कर्मचारियों की छंटनी सेल और कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट (Sales and Customer Service Department) से की गई है। इसके साथ ही Microsoft अपने डिजिटल सेल्स ग्रुप को भी बंद कर दिया है। हाल ही में खबर आई थी कि Microsoft कंपनी 2023 में 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। फ़िलहाल 1000 कर्माचारियों को बहार किया गया है। अभी और कर्मचारियों पर छटनी की तलवार लटक रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Microsoft कंपनी ने कस्टमर सॉल्यूशन मैनेजर (customer solution manager) के पद को भी समाप्त कर दिया है। इनमें से कुछ लोगों को कस्टमर सक्सेस अकाउंट मैनेजमेंट (Customer Success Account Management) में शिफ्ट कर दिया है। छटनी का सबसे ज्यादा प्रभाव कस्टमर सर्विस (customer service) से जुड़े कर्मचारियों पर पड़ा है। लेकिन इंजीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर और मार्केटिंग विभाग (Engineer Project Manager and Marketing Department) के कर्मचारी भी इस छंटनी से प्रभावित हुए हैं।

बतादें कि बीते दिनों खबरें आई थी कि कि Microsoft company ने अपने 276 कर्माचारियों को निकाला है जो कस्टमर सर्विस, सपोर्ट एंड सेल्स टीम (Customer Service, Support & Sales Team) के सदस्य थे। जिसपर company की ओर से प्रवक्ता ने मीडिया में कहा है कि ऑर्गेनाइजेशन और वर्कफोर्स एडजस्टमेंट (workforce adjustment) बिजनेस मैनेजमेंट का एक रूटीन काम है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button