Petrol Price: केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी का पेट्रोल को लेकर बड़ा ऐलान, बोले-ब‍िकने लगेगा 15 रुपये लीटर, जानिए कैसे

ब्रह्मवाक्य, बिजनेस। अपने काम और बेबाक बोल के ल‍िए मशहूर केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने ऐसा बयान द‍िया है, ज‍िससे पेट्रोल के दाम धड़ाम हो जाएंगे। गडकरी ने 4 जुलाई मंगलवार को राजस्‍थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ की पर‍ियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्‍होंने क‍िसानों के आर्थ‍िक सशक्‍त‍िकरण पर भी बात करते हुए कहा कि क‍िसान अब अन्‍नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनेगा।

उन्‍होंने बताया अगस्‍त में टोयोटा की गाड़‍ियां लॉन्‍च कर रहा हूं। आने वाली ये सभी नई गाड़‍ियां क‍िसानों की तरफ से तैयार क‍िये जाने वाले इथेनॉल से चलेंगी। गडकरी ने कहा क‍ि 60% इथेनॉल और 40% बिजली के आधार पर उसका एवरेज न‍िकलेगा। इसके बाद पेट्रोल का एवरेज 15 रुपये लीटर हो जाएगा। उन्होंने बताया क‍ि देश में 16 लाख करोड़ का क्रूड ऑयल इम्‍पोर्ट होता है।

केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने कहा कि इथेनॉल के उत्‍पादन से क्रूड का आयात कम होगा और ये पैसा क‍िसानों को जाएगा। रोजगार पर बात करते हुए कहा क‍ि ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ है। इसमें साढ़े चार करोड़ युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि वह द‍िन दूर नहीं जब यह इंडस्‍ट्री 10 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करेगी।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button