ट्रेनों को मिलेगी गति, आवाजाही होगी आसान, एल्युमिनियम के डिब्बे से हल्की होगी मालगाड़ी

ब्रह्मवाक्य, भोपाल. अब मालगाड़ियों के डिब्बे भी एलएचबी कोच की तर्ज पर नजर आएंगे। भोपाल रेल मंडल सहित पश्चिम मध्य रेलवे के अन्य डिवीजन में फ्रेट कॉरिडोर यानी मालवाहक रेलवे रूट पर मालगाड़ियों की स्पीड बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है। रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव मंजूर करते हुए एल्युमीनियम के हल्के वैगन तैयार करने का निर्णय लिया है। लगभग 25 हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट से भोपाल रेल मंडल सहित अन्य डिवीजन में 60000 एल्युमिनियम के डिब्बे पटरी पर उतारे जाएंगे।

भोपाल रेल मंडल अभी निशातपुरा कोच फैक्ट्री में एलएचबी कोच का निर्माण कर रहा है, जो यात्री ट्रेनों में लगाए जा रहे हैं। इनमें यात्रियों को पटरी बदलने की आवाज नहीं आती। इसके साथ ही झटके भी महसूस नहीं होते हैं। कोच फैक्ट्री को अब मालगाड़ियों के लिए नए वर्क ऑर्डर आने की संभावना है।

भोपाल से इटारसी और इटारसी से हरदा, खंडवा के रास्ते महाराष्ट्र जाने वाला रेलवे ट्रैक भोपाल रेल मंडल का फ्रेट कॉरिडोर कहलाता है। फिलहाल इस रूट पर मालगाड़ियों की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। इस रूट पर यात्री ट्रेनों की सुविधा के लिए थर्ड लाइन भी बनाई जा रही है। मौजूदा लाइन पर भारी-भरकम मालगाड़ियों के निकलने की वजह से मेंटेनेंस वर्क जरूरत से ज्यादा एवं समय से पहले बार-बार करना पड़ता है।

 

BM Dwivedi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button