आइआइटी बॉम्बे को निलेकणी ने दिया 315 करोड़ का दान, इसी संस्थान से ली थी डिग्री

ब्रह्म वाक्य, नई दिल्ली. इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणी (Infosys co-founder Nandan Nilekani) ने आइआइटी बॉम्बे को 315 करोड़ रुपए का दान दिया है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering) में स्नातक की डिग्री के लिए 1973 में इस संस्थान में प्रवेश लिया था। संस्थान से जुड़ाव के 50 साल पूरे होने पर इस दान का मकसद विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान को प्रोत्साहित करना और आइआइटी बॉम्बे में गहन तकनीकी स्टार्टअप को पोषित करना है। यह किसी भारतीय संस्थान को उसके किसी पूर्व छात्र की ओर से सबसे बड़े दान में से एक है।

निलेकणी ने कहा, आइआइटी बॉम्बे मेरे जीवन की आधारशिला रहा है। इसने मेरे प्रारंभिक वर्षों को आकार दिया और मेरी यात्रा की नींव रखी। मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं। निलेकणी ने इससे पहले भी संस्थान को 85 करोड़ रुपए का दान दिया था। उनका कुल योगदान 400 करोड़ रुपए हो गया है।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button