कब्रिस्तान में बना है रेस्टोरेंट, मुर्दों के बीच बैठकर लोग खाते हैं खाना और पीते हैं चाय, जानें क्या है वजह

ब्रह्म वाक्य, डेस्क। यदि आपसे कोई कहे कि कब्रों के बीच में बैठकर खाना-पीना है तो आप असहज महसूस करेंगे, लेकिन अहमदाबाद में एक दुकान में कुछ ऐसी होता है। यहाँ लोग कब्रिस्तान में आकर चाय पीते हैं और मुर्दों के बीच बैठकर खाना भी खाते हैं। अहमदाबाद के लाल दरवाजा में स्थित लकी टी स्टॉल है। जो पिछले 72 वर्षों से चल रहा है। मशहूर आर्टिस्ट एमएफ हुसैन भी अक्सर चाय पीने के इस साधारण से ठिकाने पर जाया करते थे। हुसैन ने 1994 में स्टॉल के मालिक को अपनी एक पेंटिंग भी गिफ्ट में दी थी, जो आज भी चाय की दुकान की दीवारों के भीतर लटकी हुई है।

दरअसल ट्रैवल और फूड व्लॉगिंग अकाउंट @hungrycruisers ने अप्रैल में लकी टी स्टॉल के बारे में एक वीडियो शेयर किया था। जिस पर हजारों लाइक्स और कमेंट आये थे। वीडियो में इस रेस्टोरेंट के अनूठे सेट-अप के पीछे की कहानी को संक्षेप में बताया गया है। वीडियो के मुताबिक, “रेस्टोरेंट के मालिक कृष्णन कुट्टी अहमदाबाद में इस जमीन को खरीदा था, लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि यह एक कब्रिस्तान था।

हालांकि, जब उन्हें इस बारे में मालूम हुआ तो भी उन्होंने रेस्टोरेंट बनाने के प्लान को नहीं बदला। उन्होंने कब्र के चारों ओर लोहे की सलाखें लगाने के अलावा कब्रों को अछूता छोड़कर, उनके मालिक ने उपलब्ध जगह में कब्रों के चारों ओर बैठने की व्यवस्था बना दी है.” यहां के कर्मचारी रोज कब्रों को साफ कर उसमे फूल चढ़ाते हैं। धीरे -धीरे यह रेस्टोरेंट लोगों के बीच प्रचलित हो गया।

BM Dwivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button