Business Mantra: महिलांए घर बैठे इन 5 व्यवसायों से कमा सकती है हर महीने 20000 से 30000 रुपये

ब्रह्मवाक्य बिजनेस।शहरों व गावों में रहने वाली महिलांए जो काम करने की इच्छुक होती हैं और बाहर जाने का मौका नही मिलता तो उन्हें घर में बैठे ही बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं , एक अच्छे विकल्प के साथ अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं इस कार्य को आप अपने घर के काम से भी फ्री होने के बाद यह कार्य आसानी से कर सकती हैं. इन व्यवसायों में आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती इसीलिए इस प्रकार के काम महिलाओं के लिए बेस्ट होते है आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही व्यवसायों के बारे में बात करने जा रहे है –

1- ज्वेलरी बिजनेस: महिलाओं की पहली पसंद ज्वेलरी होती है महिलाएं व गर्ल्स ज्वेलरी को हर फंक्शन, पूजा-पाठ और त्योहारों में पहनना पसंद करती है इसलिए यह बिजनेस बहुत जल्दी सक्सेस हो जाता है आप ज्वेलरी को कलेक्ट कर के उन्हें ऑनलाइन सेल कर सकती है या तो घर में शॉप खोल सकती हैं।

2- डिजाइनर हैंडबैग: कॉलेज गर्ल्स हो या कामकाजी महिला बैग सब की जरूरत होती है साथ ही गर्ल्स व महिलाएं ट्रैवेलिंग, शादी पार्टी, फंक्शन में हैंडबैग कैरीरना पसंद करती है बैग की जरूरत हर जगह रहती है इसलिए इसका बिजनेस बहुत ही ज्यादा चलता है, हैंडबैग के अलावा ट्रैवलिंग बैग ,पार्टी बैग ,ऑफिस बैग, पोटली बैग, आदि का व्यवसाय कर सकते हैं।

3- सिलाई व कपड़े डिजाइनिंग का व्यवसाय: सिलाई एक ऐसा टैलेंट है जिसका उपयोग करके आप डिजाइनर कपड़े सिल सकते है, अगर आप से फिटिंग और कटिंग का काम अच्छा आता है तो आपको घर बैठे सिलाई आसानी से मिल जाएगी।आप अच्छे -अच्छे डिजाइन काटकर रखें और कस्टमर को दिखाएँ इससे आपके कस्टमर बढ़ेंगे आप इस बिजनेस को ऑनलाइन भी कर सकती है आप मार्केट से कपडा खरीद कर उनको डिजाइन कर सकते हैं और उनका सेल कर सकते हैं॥ आपके कपड़े लोगों से डिजाइन किए हुए पसंद आते हैं तो आप उसको घर में बैठकर बहुत पैसे कमा सकते हैं जैसे रेडीमेड कुर्ती या कुर्ता , सिंपल दुपट्टा और डिजाइनिंग किया हुआ दुपट्टा,उसका स्टाइल लोगों को पसंद आएगा फिर जैसे लहंगा साड़ी, लहंगा का मटेरियल आदि का बिजनेस घर बैठे कर सकते हैं, और ऑनलाइन आसानी से सेल कर सकते हैं।

4- कुकिंग बिजनेस: कुछ महिलाओं खाना पकाना बहुत पसंद होता है लेकिन वह बाहर बुकिंग करने नहीं जा सकती हैं, कुकिंग का व्यवसाय भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं आप घर बैठे टिफिन सर्विस ,अचार ,पापड़, नमकीन बिस्किट ,कई तरह के मसलों को भी सेल कर सकती हैं क्योंकि घर के बनाए आइटम्स शरीर के लिए फायदेमंद होते है इसीलिए लोगों को पसन्द आते हैंजिन महिलाओं को खाना बनाने का शौक है वो महिलाएं इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

 5- ब्यूटी पॉर्लर बिजनेस: ब्यूटी पॉर्लर का बिजनेस आसानी से स्टार्ट हो जाता है इसके लिए आपको किसी अच्छे पॉर्लर से पॉर्लर का कोर्स करना चाहिए इसके बाद आप इसे अपने घर में शुरू कर सकते है पॉर्लर कोर्स में आप आइब्रो बनाना,हेयर कटिंग ब्राइडल मेकअप, मेहँदी आदि जरूर सींखे, पॉर्लर की डिमांड हर मोहल्ले में रहती है इस बिजनेस में आप शुरुआत में ही डेली का हजार रुपये कमा सकतीहैं।

Sameeksha mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button