सोने-चाँदी के गहने साफ करें इन घरेलु 5 तरीकों से, दिखेंगे एक दम नए और चमकदार

ब्रह्मवाक्य फैशन। सोने और चांदी को साफ करने के लिए हम सोनार के पास देते है जो हमारे सोने में कटौती भी कर लेते है। सोने और चांदी को साफ करने से उनकी चमक पहले जैसे हो जाती है जिसके कारण लोग सफाई करने के लिए सोनार के पास जाते है जिसके कारण हम अपना सोना उसी तरह से नहीं पाते हैं।कभी कभी तो कोई सोनार नकली सोना भी दे देते हैं। आज हम आपको ऐसी चीजे बताएंगे जो आप सोने को घर में भी आसानी से सोनार जैसी सफाई कर सकतें हैं-

सोने को साफ करने के आसान उपाय

clean gold and silver at home
clean gold and silver at home

बेकिंग सोडा-
बेकिंग सोडा को पानी ने मिलाकर पेस्ट बनाकर उसमें सोना डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे फिर निकलकर कपड़े से आसानी से साफ कर लें।

हल्दी–
1 कटोरी गर्म पानी में थोड़ा सा वाशिंग पाउडर मिलाकर साफ करने से हल्दी की चमक सोने की चमक की तरह हो जाती है।

नींबू–
नींबू गंदगी को साफ करता है गर्म पानी में 1 नींबू मिलाकर उसने गहनों को डुबा कर रख दे फिर ब्रश से आसानी से साफ करने से सारी गंदगी साफ हो जाती है। चांदी की चमक धीरे धीरे खत्म हो जाती है चांदी को साफ करने के लिए बहुत आसान से तरीके होते हैं चांदी पानी में काली पड़ जाती है।

सिरका-
4–5 चम्मच सिरके में ने नमक लगाकर कुछ देर के लिए रख दें फिर पानी से साफ कर लें जो चांदी में चमक ला देती है।

टोमैटो सॉस-
–टोमैटो सॉस का उपयोग चांदी सोने को साफ करने के लिए भी किया जाता है चांदी पर टोमैटो सॉस लगाने से साफ कर देने से चांदी साफ हो जाती है।

Sameeksha mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button