Election Commission: चुनाव आयोग का निर्णय, चेकिंग में जप्त राशि 2.99 लाख हुई रिलीज
ब्रह्मवाक्य/रीवा। विधानसभा चुनाव के दौरान वाहनों की लगातार जाँच की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा वेदनाथ कुशवाहा निवासी ग्राम चदई खटिया से 152169 रुपए की राशि जप्त की गई थी। इसी तरह फ्लाइंग स्क्वाड त्योंथर द्वारा मुजम्मिल अंसारी निवासी चाकघाट से 146980 रुपए की नगद राशि तथा दो हजार रुपए के सौंदर्य प्रसाधन सामग्री जप्त की गई थी। जप्त करने के बाद इन्हें नियमानुसार सील बंद कर कोषालय में जमा कराया गया।
इन दोनों प्रकरण में सुनवाई के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा जप्त की गई राशि रिलीज कर दी गई है। समिति द्वारा संबंधित व्यक्तियों द्वारा सुनवाई के दौरान राशि और सामग्री के संबंध में आवश्यक प्रमाण एवं अभिलेख प्रस्तुत करने पर राशि रिलीज की गई है। रिलीज की गई कुल 2 लाख 99 हजार 149 रुपए की राशि एवं सामग्री संबंधित व्यक्तियों को प्रदान कर दी गई है।