बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Tanushree Dutta ने इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता Nana Patekar पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया गया। Tanushree Dutta ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने अब उस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने Tanushree Dutta की याचिका खारिज कर दी और Nana Patekar को राहत मिल गई।
Tanushree Dutta को कोर्ट से झटका
2018 में #MeToo मूवमेंट के चलते तनुश्री दत्ता को मुंबई की एक अदालत से करारा झटका मिला था। इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की याचिका खारिज कर दी।
तनुश्री दत्ता ने कहा था कि 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर जब वह गाना शूट रही थीं, तब Nana Patekar ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। तनुश्री ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि शूटिंग के दौरान Nana Patekar ने उन्हें डांस स्टेप सिखाने के बहाने गलत तरीके से छुआ था, लेकिन अब सालों बाद Nana Patekar को इस मामले में राहत मिल गई है।