Asian Games: 6ठें दिन भारत की शुरुआत सिल्वर से, 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस इवेंट में सिल्वर और 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में मिला गोल्ड
ब्रह्मवाक्य, स्पोर्ट। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के 6ठें दिन भारत की शुरुआत सिल्वर मेडल से हुई। शूटिंग प्रतिस्पर्धा में में भारत की बेटिंयों ने आज का पहला मेडल सिल्वर के रूप में दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट (10m Air Pistol Women’s Team Event) में पलक, ईशा सिंह और दिव्या सुब्बाराजू थडिगोल ने सिल्वर पर कब्जा जमाया। इसके कुछ देर बाद ही 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट (50m rifle 3p men’s team event) में भारत ने 1769 अंकों के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल सुरेश कुसाले शामिल थे। वहीँ भारत को टेनिस में सिल्वर मेडल के साथ ही संतोष करना पड़ा। जबकि साकेत-रामकुमार की जोड़ी को मेंस डब्ल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस (10m air pistol womens) के फाइनल में पलक 242.1 अंकों के साथ गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल रही। वहीं ईशा सिंह 239.7 अंकों से साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
भारत के खाते में अब तक 30 मेडल
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के अब तक के मुकाबलों में भारत के खिलाड़ियों ने भारत की झोली में 30 मेडल डाल चुके हैं। जिनमें से 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। वहीं भारत ने सबसे अधिक शूटिंग में 15 मेडल अपने नाम कर चुका है।