भोपालइंदौरजबलपुरसागररीवासतनासीधीअन्य

सागर की शिल्पी ने संभाला पीएम का सोशल मीडिया अकाउंट, मप्र के सागर शहर की रहने वाली हैं शिल्पी रुसिया सोनी

Suresh Mishra

By Suresh Mishra

Updated on:

---Advertisement---

Sagar News: अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट की कमान विभिन्न क्षेत्रों की छह महिलाओं को सौंपी। इनमें मध्यप्रदेश की शिल्पी रुसिया सोनी भी शामिल हैं। सागर की रहने वाली शिल्पी साइंटिस्ट हैं। उनके पिता ओमप्रकाश रूसिया किसान है। सागर के बेहद सामान्य परिवार से आने वाली शिल्पी ने अपनी स्कूली शिक्षा स्थानीय स्कूल से ही पूरी की।

उन्होंने सागर इंजीनियरिंग कालेज से पढाई करने के बाद डीआरडीओ की परीक्षा दी जहां आज वे वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। शिल्पी और उनके पति प्रदीप सोनी दोनों ही वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं। आपको बता दें कि शिल्पी अब तक इसरो के 35 से अधिक मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।

---Advertisement---

Leave a Comment