सुप्रीम कोर्ट ने आप सांसद राघव चड्ढा को सभापति से माफी मांगने का सुझाव दिया सुझाव, जानिए किस मामले में हुई सुनवाई
ब्रह्मवाक्य, दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को आप सांसद राघव चड्ढा के सदन से निलंबन के मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद (Raghav Chadha) को सदन अध्यक्ष से माफी मांगने का सुझाव दिया है।
शुक्रवार को सांसद के सदन से निलंबन ममाले पर सुनवाई हुई। अदालत ने सांसद के अनिश्चितकाल के लिए निलंबन पर चिंता जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सांसद राघव चड्ढा को सदन अध्यक्ष से माफी मांगने की नसीहत दी है। बतादें कि मॉनसून सत्र के दौरान चड्ढा को अगस्त में सदन से निलंबित कर दिया था।
शुक्रवार को शीर्ष न्यायालय (supreme court) ने आप सांसद चड्ढा के वकील के बयान दर्ज किए। दौरान वकीलों ने बताया कि सांसद का मकसद किसी भी तरह से सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाना नहीं था। वकील ने यह भी बताया कि सांसद चड्ढा राज्यसभा चेयरमैन से मिलने के लिए समय मांगेंगे, ताकि बिना किसी शर्त माफी मांग सकें।