मनगवां विधानसभा चुनाव: कौन है नरेंद्र प्रजापति, संघ की पाठशाला से आए, अंदर ही अंदर करते रह गए कार्य, टिकट मिली तो चौंक गए
विधानसभा क्षेत्र: मनगवां, जिला रीवा
नाम: नरेन्द्र प्रजापति
उम्र : 44
शिक्षा : इंजीनियरिंग
पेशा : युवा समाजसेवी
प्रोफाइल:
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से बीई की पढ़ाई की। इसके बाद संघ से जुड़ गए। भाजपा को आरक्षित सीट पर नए प्रत्याशी की तलाश थी। जो निर्विवाद हो। जिसकी भरपाई नरेन्द्र प्रजापति ने की है। ये मूलत: मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले है। रीवा शहर के संजय नगर में रहते है।
क्यों मिला टिकट:
सर्वे में गया था नाम। नया और युवा चेहरा है। भाजपा से ज्यादा संघ में सक्रिय रहे। वे भाजपा के किसी पद में नहीं रहे, फिर भी सब पर भारी पड़ गए है। पांच साल से अंदरूनी रूप से क्षेत्र की सेवा में लगे रहे। संघ के बड़े नेताओं से संपर्क के चलते टिकट मिला है।