Assembly Election: धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव
ब्रह्मवाक्य/देश। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जम्मू कश्मीर के साथ साथ महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होंगे। सूत्रों के मुताबिक 16 अगस्त को शाम 3 बजे चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव को लेकर ऐलान करेगा। जम्मू कश्मीर में इसके पहले 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में 5 या 7 चरणों में चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर की जनता में काफी उत्साह है क्योंकि धारा 370 हटने के बाद यहाँ पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि यहाँ जल्द से जल्द चुनाव करवाएं व् जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाये