मऊगंज जिले में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हैशटैग कैंपेन का शुभारंभ
ब्रह्मवाक्य/मऊगंज। नवगठित जिले मऊगंज में रेडक्रास सोसायटी द्वारा हैशटैग कैम्पेन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्रास के माध्यम से लोगों की मदद करने के लिए संस्था, कंपनी, ट्रस्ट तथा समाजसेवियों को जोड़ने का संकल्प है। यह एक नई शुरूआत है। सोशल मीडिया के माध्मय से पूरी दुनिया के लोगों को इससे जोड़ा जाएगा और वह इसका स्कैन करके यह जान पाएंगे कि इसके पीछे संकल्प क्या है। गौतम ने कहा कि दिव्यांग कृष्ण कुमार को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है। इसके पीछे यह सोच है कि दृढ़ संकल्प हो तो कुछ भी किया जा सकता है। उनके जज्बे और ध्येय ने दिव्यांग होते हुए भी पूरे संकल्प शक्ति के साथ अपनी मंजिल को पाने का प्रयास किया है।
मऊगंज कलेक्टर की नेक पहल-
गिरीश गौतम ने कलेक्टर मऊगंज की इस नेक कार्य का स्वागत करते हुए कहा कि इस हैशटेग कैम्पेन से रेडक्रास की संकल्पना पूरी होगी और समाजसेवा की भावना को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मऊगंज क्षेत्र संस्कृति व पर्यटन से भरपूर है। इस अभिनव पहल के माध्यम से बीमार, कमजोर व बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की मदद के प्रयास होंगे। इस अवसर पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जब मैं कृष्ण कुमार से मिला तो उन्होंने कहा कि मुझे आगे पढ़ना है तो मैंने विचार किया कि इनकी पूरी मदद होनी चाहिए। मैंने इन्हें एक लैपटाप और यूपीएससी की तैयारी के लिए किताबें व गाइड आदि के साथ कोचिंग की व्यवस्था के लिए भी आश्वस्त किया। ऑनलाइन कोचिंग में अधिक धनराशि की आवश्यकता होती है इसलिए बेंगलुरू के कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक अनुराग शर्मा इन्हें ऑनलाइन फ्री कोचिंग की सुविधा देंगे। यह जिला एक नए स्वरूप में दिखेगा जहाँ पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का विकास करके सर्वोच्च सुंदर जिला बनाने का प्रयास किया जाएगा।