कलेक्टर ने स्कूल का किया निरीक्षण, मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन का बाँटने के दिए निर्देश
ब्रह्मवाक्य मऊगंज। मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दुवगवां कुर्मियान स्कूल का औचक निरीक्षण किया तथा विद्यालय में पठन-पाठन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में व्यवस्था सुधारने तथा कन्या छात्रावास के वार्डन का प्रभार स्थानीय शिक्षक को दिये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन किचन का अवलोकन कर खाने की गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा मध्यान्ह भोजन का सप्ताह के मीनू के अनुसार वितरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, साथ ही भोजन की गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान दें।