पर्वतारोही सौरभ कुशवाहा ने लुगसर एक्सपीडिशन पर लहराया तिरंगा

ब्रह्मवाक्य/रीवा। रीवा जिले के गढ़ अंर्तगत लोरी नबंर 1 निवासी सौरभ कुशवाहा अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही (Saurabh Kushwaha International Mountaineer) के नाम से जाने जाते हैं। पिता का नाम तीरथ प्रसाद कुशवाहा और माता सविता कुशवाहा हैं। पर्वतारोही सौरभ कुशवाहा ने लेह लद्दाख के लुगसर एक्सपीडिशन में तिरंगा फहराया है। सौरभ का चयन जवाहर इंस्टीट्यूट माउंट ट्रेनिंग से हुआ था, जिसमे सेंटर गवर्नमेंट द्वारा 7 लोगों का चयन हुआ था। जिसमे रीवा के सौरभ कुशवाहा भी शामिल है।

सौरभ ने बताया की पहलगाम इंस्टीट्यूट से वह 17 को निकले थे और 18 को इंडिया का फ्लैग ऑफ सोना मार्ग में हुआ और 19 को ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे और वहां से हाइट में चढऩा शुरू किया। जुजुला 11700 फीट से होते हुए कारगिल नमकीला 12198 फीट, वहां से फर्तीला 13400 फीट, से होते हुए लेह टू कू्र और तुसमीरी लेख 15000 फीट पर पहला बेस कैंप लगा। इसके बाद 24 जुलाई को बेस कैंप से निकले तो सीधे सबमिट बेस कैंप पहुंचे जिसकी हाइट 6000 मीटर थी। वहां से 25 को ऊपर ही आराम किया और 26 जुलाई को रात 10 बजे लुगसर की हाइट चोटी में चढऩा शुरू किया और 27 जुलाई की सुबह 11 बजे 6630 मीटर व 21,747 फीट लुगसर चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया। सौरभ का अगला लक्ष्य दुनिया की सबसे ऊँची चोंटी माउन्ट एवरेस्ट पर फतह करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button