शासकीय विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ, 16 से 22 अगस्त तक होगा आयोजन
ब्रह्मवाक्य/ब्यौरा। शासकीय हाई स्कूल कचनारिया में संस्कृत सप्ताह का आयोजन देवचन्द्र सूर्यवंशी व प्राचार्य आशा गुप्ता की मौजदूगी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संस्कृत सप्ताह का आयोजन श्रावण मास की पूर्णिमा के तीन दिन पहले से शुरू होकर तीन दिन बाद तक मनाया जाता है। इसका महत्त्व संस्कृत भाषा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना है।
शासकीय हाई स्कूल कचनारिया में संस्कृत सप्ताह के शुभारंभ विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की व सभी एक दूसरे को तिलक लगाकर संस्कृत में शुभकामना दी। इसके अंतर्गत श्लोक पाठ, अंताक्षरी, सूक्ति वाचन सहित संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी।विद्यालय की प्राचार्य आशा गुप्ता ने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा महत्त्व बताया। शिक्षक राघवेंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के प्रति प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के दौरान तंजीम हाशमी, प्रीती साहू, देव सिंह वर्मा, भवंरलाल जाटव, राघवेंद्र तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।