SSC ने निकाली 312 पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन
ब्रह्मवाक्य/कैरियर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। SSC JHT 2024 ने 312 पदों पर भर्ती निकली है। SSC JHT इनमें जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ अनुवादक के ग्रुप बी पद शामिल हैं। आवेदन की अंतिम 25 अगस्त रखी गयी है।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को भारत, नेपाल और भूटान का नागरिक होना जरूरी है। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर ‘अप्लाई’ के ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको ‘जूनियर अनुवादक परीक्षा’ का लिंक दिखेगा। फिर इस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर आवेदन प्रोसेस शुरू करें। फॉर्म भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर लें और फिस सबमिट करें।