वसंत पंचमी के बाद रविवार को लगातार पांचवें दिन शहरी व श्रद्धालु भीषण जाम से कराहते रहे। हालात यह रहे कि चौतरफा जाम से शहर में त्राहिमाम रहा तो जनपदीय इंट्री प्वाइंटों पर भी भीषण जाम लगा। मुख्य मार्ग चोक होने पर शहरों में गलियां भी पट गईं तो सीमा पर फंसे श्रद्धालुओं के भी पसीने छूट गए। यहां ग्रामीण इलाकों में सुबह से रात तक 10-10 किमी तक एक के पीछे एक वाहन लगे रहे।
नागवासुकी मार्ग पर सुबह 10 बजे के करीब फैजाबाद से आए पीताम्बर शुक्ला मिले। उन्होंने बताया कि फैजाबाद से शनिवार शाम पांच बजे चले थे। पांच घंटे का रास्ता तय करन में 17 घंटे का वक्त लग गया। यहां भी भीषण जाम लगा है और पता नहीं संगम पहुंचने में और कितनी देर लगेगी।
सोशल मीडिया पर प्रयागराज के जाम कर रहा ट्रेंड
प्रयागराज में महाकुंभ के चलते लगा जाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जाम फंसे लोग मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया रील्स शेयर कर रहे हैं और यहां की यातायात व्यवस्था को ध्वस्त बता रहे हैं। लोगों से ट्रेन से महाकुंभ में आने की अपील कर रहे हैं।