Diabetes के मरीजों के लिए खुशखबरी, अब नहीं सहना पड़ेगा इंसुलिन का दर्द, आई नई तकनीक, स्प्रे से हो जायेगा काम
ब्रह्मवाक्य, सेहत। डायबिटीज में इन्सुलिन का दर्ज झेलने वाले मरीजों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द ही डायबिटीज के मरीजों को इंसुलिन के दर्द से जिजात मिल जाएगी। मेडिकल साइंस ने उम्मीद जगाई है कि दो-तीन सालों में इंसुलिन स्प्रे आ सकता है। जिसके जरिये मरीज सुई के बजाए मुंह से ही इंसुलिन ले सकेगा।
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो, दो साल पूर्व शुरू हुई NiedlFree Technologies Pvt Ltd ने बगैर सुई वाली ओरल इंसुलिन स्प्रे बनाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि यह दुनिया का पहला इंसुलिन स्प्रे (insulin spray) होगा, जिसे Ozulin नाम दिया जा रहा है। इस कंपनी की शुरुआत हैदराबाद स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी ट्रांसजीन बायोटेक लिमिटेड (Transgene Biotech Limited) के तौर पर हुई थी।
फिलहाल, कंपनी ने सरकार से अपने प्रोडेक्ट के ट्रायल की अनुमति मांगी है। कंपनी ने सेफ्टी और टॉक्सिकोलॉजी स्टडीज (Safety and Toxicology Studies) की मंजूरी के लिए CDSCO यानी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन में आवेदन दिया है। जिसकी मंजूरी के बाद स्प्रे का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा।
डॉक्टर राव का कहना है कि कंपनी कैंसर, ओस्टियोपोरोसिस और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के लिए भी ओरल यानी मुंह और नेजल (नाक) से लिए जाने वाले स्प्रे बनाने की ओर काम कर रही है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में करोड़ों की जनसंख्या डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रही है।