Swine Flu Alert : जबलपुर में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, 24 सैंपल में 11 की रिपोर्ट पॉजटिव
ब्रह्मवाक्य/जबलपुर। MP में लगातार बारिश जारी है ऐसे में बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। कई क्षेत्रों में सर्दी खांसी, डायरिया, डेंगू जैसी बीमारियां तेजी फ़ैल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के मेडिकल हॉस्पिटल के बायोलॉजी लैब में 24 लोगो के सैंपल भेजे गए थे। जिनमे से 11 की रिपोर्ट पॉजटिव आई है जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कम मच गया है।
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में इसके लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। स्वाइन फ्लू वयस्कों की तुलना में बच्चों में ज्यादा फैल रहा है। स्वाइन फ्लू के लक्षण चार दिन में दिखाई देने लगते हैं। इस बीमारी में सर्दी खांसी, बुखार, गले में तकलीफ, कमजोरी लगना, उल्टी-दस्त आदि लक्षण होते है। ऐसे लक्षण दिखने में तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ।