‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के इवेंट में गोल्डन गर्ल सारा अली खान ने सिजलिंग अदाओं से फैंस का छिना चैन, देखें सारा का हॉट अंदाज
ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट।‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ इवेंट के में ऐक्ट्रेस सारा अली खान गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट और फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज में कहर ढाती नजर आईं। ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के इवेंट में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने रैंप पर शिरकत की, इस दौरान सारा अली का ग्लैमरस लुक देख फैंस दिल हार बैठे। सारा अली खान का अपने खास अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया।
‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ इवेंट के में सारा अली खान ने गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट और फुल स्लीव वाला डीप नेक ब्लाउज पहना हुआ था। इस ड्रेस में हसीना ने जबरदस्त पोज दिए। कभी सोफे पर लेट कर तो कभी खड़े हो कर एक से बढ़ कर एक पोज देते हुए सारा अली खान नजर आईं।
इस इवेंट के दौरान तस्वीरों में सारा अली खान अपना कर्वी फिगर जबरदस्त तरीके से फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रहीं हैं, जिस पर फैंस दिल हार बैठे हैं। फेस पर मादक मुस्कान भी फैन का चैन छीनने वाली है।
सारा अली खान ने इस दौरान स्मोकी एंड न्यूड मेकअप के साथ अपने बालों को एक हाई बन में बांध रखा था। इस दौरान सारा अली खान ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए। सारा अली खान की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस कमेंट करते हुए तारीफ करते नहीं थक रहे हैं- फैन तारीफ करते हुए लिख रहे हैं – सो ब्यूटीफुल, जस्ट लुकिंग लाइक ए वाओ, सो एलिगेंट, गॉर्जियस और स्टनिंग द गोल्डन गर्ल जैसे कमेंट्स की भरमार है।