भाई-बहन की इस जोड़ी ने बॉलीवुड के डुबाए करोड़ों रुपये, फ्लॉप फिल्मों की बॉक्स-ऑफिस पर लगाई झड़ी, मेकर्स ने बनाई दूरी
ब्रह्मवाक्य, एंटरटेनमेंट। साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रातों-रात स्टार बानी अमीषा पटेल अगले साल ग़दर में नजर आई थीं। 2001 में आई सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ ने भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये था। अब 22 साल बाद 11 अगस्त को सिनेमाघरों में अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया। ‘गदर 2’ का दर्शकों के बीच गजब का क्रेज था। बतादें कि ये फिल्म अमीषा पटेल के करियर की दूसरी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इससे पहले साल 2001 में ‘गदर’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी। इस बीच अमीषा पटेल की किसी भी फिल्म ने कोई खास कमल नहीं किया।
2001 में अमीषा पटेल की फिल्म ‘ये जिंदगी का सफर’ रिलीज हुई, जिसमें जिमी शेरगिल लीड रोल में थे। लेकिन ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। इसके बाद से ही अमीषा के करियर का ग्राफ लगातार नीचे गिरता गया। साल 2002 में आई ‘क्रांति’ और ‘क्या यही प्यार है’ फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गई थीं। फिर उसके अगले साल आई ‘हमराज’ और ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ भी असफल रहीं।
इसी तरह से एक्ट्रेस अमीषा के भाई एक्टर अश्मित पटेल का भी करियर फ्लॉप रहा। अश्मित ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर रूप में की थी। साल 2002 में आई फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। साल 2003 में आई फिल्म ‘इंतेहा’ से उन्होंने एक्टर के रूप में बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी ये ढेर हो गई थी। उसके बाद साल 2004 में वह इमरान हाश्मी के साथ फिल्म ‘मर्डर’ में नजर आए। ‘मर्डर’ से उन्हें पहचान तो मिली, लेकिन उसके बाद बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद निर्माताओं ने दूरी बनाली और फिर अचानक वह लाइमलाइट से गायब हो गए। आखिरी बार वह साल 2018 में फिल्म ‘निर्दोश’ में नजर आए थे।