भोपाल। अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक संघ ने भोपाल में चिकित्सक सम्मेलन आयोजित किया। इसमें देशभर से आए वरिष्ठ चिकित्सक प्रतिनिधियों ने शिरकत की। भारतीय चिकित्सक संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर पी सी मनोरिया ने बताया कि व्यस्त जीवनशैली और अंसतुलित खानपान के परिणामस्वरूप उच्च रक्तचाप, हृदयरोग एवं मधुमेह की समस्या आम हो गई है।
चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान के अनुसार कार्डियो मेटाबॉलिक डिसीज का प्रमुख कारक मोटापा है और चिकित्सीय शोध के आंकड़ों अनुसार दुनिया भर में लगभग तीन करोड़ लोग मोटापे से ग्रस्त है। इस दौरान चेन्नई से पधारी मधुमेह विशेषज्ञ डॉ अंजना ने बताया कि आज डिजिटल युग में चिकित्सा परामर्श को मोबाइल एप के जरिए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की पहल की गई है। जिससे शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचलों के सामान्य एवं गरीब लोगों को ऑनलाइन परामर्श के साथ बेहतर चिकित्सीय लाभ मिल सके।